Popular Posts

Tuesday, October 18, 2016

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डा. अंबेदकर की सोच पर दिया पहरा

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डा. अंबेदकर की सोच पर दिया पहरा 
लुधियाना: एस.टी.-एस.सी. हब:
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लुधियाना में एस.टी.-एस.सी. हब की शुरूआत करके डा. अंबेदकर सोच ‘एस.सी. वर्ग के लोगों को सहुलियत नहीं रोजगार दें’ पर पहरा देते हुए सकारात्मक सोच का तथा पंजाब का सम्मान बढ़ाया है। पिछले बजट में ऐलान किए गए इस प्रोग्राम के शुरू होने से जहां पिछड़े तथा जनजाति वर्ग के युवा जो नौकरियों की तलाश छोडक़र कारोबार की तमन्ना रखते हैं, उनके लिए एक मंच तैयार किया जा सकेगा, जो नौकरी मांगते थे अब उनको ‘नौकरी मांगने की बजाए अब नौकरी देने वाले बनाना हैं’। जहां वह स्वयं तरक्की करेगा, वहीं देश की आर्थिक तरक्की में यह वर्ग भी हिस्सेदार बन सकेगा। सूक्षम, लघू तथा मध्य उद्योग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह हब देश के कारोबारी तथा अर्थ क्षेत्र में नया इतिहास रचेगी। इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि केन्द्र सरकार पिछड़े तथा जनजाति वर्ग में से कारोबारी ही तैयार नहीं करेगी, बल्कि इस बात को यकीनी बनाया जा रहा है कि इन कारोबारियों द्वारा तैयार माल की मार्किटिंग का प्रबंध भी हो। इसलिए कार्पोरेट को 4 फीसदी माल इनसे खरीद के लिए पाबंद किया गया है। पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां दलित भाईचारे की आबादी प्रतिशतता भारत में सबसे अधिक है। इसलिए यह हब पंजाब में दलित सशक्तिकरण की तरफ इंकलाबी कदम साबित होगा। जीरो डिफैक्ट तथा जीरो इफेक्ट प्रोग्राम की आज हुई रस्मी शुरूआत से पैदावारी सेक्टर को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा तथा भारतीय कारोबारी गलोबल मार्कीट मे मेक इन इंडिया को भी पहचान दे सकेंगे। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र का तहदिल से धन्यवादी हूं, जिन्होंने इस कार्य की शुरूआत के लिए पंजाब की धरती का चुनाव किया है। इससे दलित समाज की तरक्की को भी नया राह तथा नई मंजिल मिलेगी। 

No comments:

Post a Comment