Monday, October 17, 2016

घुगगी जी अपने मंजे थल्ले सोटा फेरो’

‘घुगगी जी अपने मंजे थल्ले सोटा फेरो’
 आदमी पार्टी पंजाब के नए बने कनवीनर गुरप्रीत सिंह घुगगी का आज एक बयान पढ़ा, ‘अकाली-भाजपा वाले कांग्रेस से मिले हुए हैं’। इस बयान को पढ़ते ही हंसी आ रही है और घुगगी की विद्ववता पर तरस भी आ रहा है। घुगगी जी कह रहे हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की कोठी के आगे कांग्रेसियों ने जो धरना किया था, वह अकाली-भाजपा गठजोड़ की मिलीभगत से चला। घुगगी जी शायद भूल गए हैं कि जब आम आदमी पार्टी वाले बादल साहिब के कोठी के आगे धरना देने आये थे , तो ना सिर्फ बादल ने अपने घर के आगे चाय-पानी की व्यवस्था की बल्कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए बस भेजकर अपने घर बुलाया। इतना ही नहीं उन्होनें अपने सरकारी आवास से बाहर आकर आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिलकर बातचीत की और मांग पत्र लेकर गए।
घुगगी जी शायद यह भूल गए कि जिस दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भ्रष्टाचारी कहकर जेल भेजने के नारे और किसी भी सूरत में कांग्रेस के समर्थन से सरकार न बनाने के लिए बच्चों की कसमें खाई लोग आपकी बातों में आ गए। आम आदमी पार्टी को लोगों ने समर्थन दिया था, उसी कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाना व दूसरी बार सरकार बनने के बाद जिस सौदे के तहत शीला दीक्षित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, उसे बारे में घुगगी अपने राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल से जानकारी ले लें। उनको पता लग जाएगा कि कांग्रेस के साथ समझौता अकाली-भाजपा का नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी का है। घुगगी जी बहुत अच्छे कामेडियन रहे हैं, बतौर कलाकार मैं उनकी बहुत ज्यादा इज्ज़त करता हूं, परंतु अब वह सियासतदान हैं इस लिए कामेडी में से बाहर आकर सियासत की गंभीरता को समझें। 

विजय सांपला
अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, पंजाब

No comments:

Post a Comment