गगनेजा जी को राजनीतिक विवाद का हिस्सा न बनाएं
बिग्रेडियर जगदीश गगनेजा हमारे सभी के हरमन प्यारे थे, मेरे लिए तो वह मार्ग दर्शक की तरह थे। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे, यही हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए। उनके कातिलों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसलिए कोशिश जारी रखनी चाहिए। वह अब हम सभी को छोडक़र जा चुके हैं, इसलिए अपने निजी राजनीतिक हित्तों के लिए उनको किसी भी तरह के राजनीतिक विवाद में नहीं घसीटना चाहिए, जहां तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सवाल है, यह सभी ही नेताओं को अपनी राय रखने का खुला मंच दिया जाता है। संघ किसी एक व्यक्ति या गुट की सोच को लेकर फैसले नहीं लेता, जो भी फैसला होता है, वह लंबी विचार चर्चा तथा सर्वसम्मति से होता है। इसमें अकाली भाजपा गठबंधन को कायम रखना भी शामिल है। मैं समझता हूूं कि अकाली-भाजपा गठबंधन सिर्फ राजनीतिक गठबंधन नहीं है। यह पंजाब में भाईचारक सांझ तथा छोटे मोटे मतभेद भुलाकर अमन शांति तथा तरक्की के लिए मिलकर प्रोत्साहित करने का मंच है। मेरी यह नवजोत कौर सिद्धू सहित सभी राजनीतिक नेताओं को अपील है कि वह बिग्रेडियर जगदीश गगनेजा जी को किसी भी राजनीतिक विवाद का हिस्सा न बनाएं, अन्य बहुत सारे मुद्दे हैं, जिन पर राजनीति हो सकती है।
विजय सांपला
No comments:
Post a Comment