Popular Posts

Monday, October 23, 2017

पंजाबियों को बिजली दरों के बाद अब और भी सहन करने पड़ेंगे झटके


लोक लुभावनी स्कीमों का भ्रम जाल फैलाने वाली पंजाब सरकार की असलियत आई सामने : सांपला

पंजाबियों को बिजली दरों के बाद अब और भी सहन करने पड़ेंगे झटके: सांपला

कांग्रेस की लोक लुभावनी करंट देने वाली स्कीमों के भ्रम जाल से असिस्तत्व में आई कांग्रेस सरकार ने बिजली दरों में इजाफा करके वास्तव में पंजाबियों को करंट का झटका दिया। यह शब्द भारतीय जनता पार्टी पंजाब के अध्यक्ष विजय सांपला ने पेश किए। 
सांपला ने कैप्टन सरकार को बिजली दरों में किए इजाफे को तुरंत वापिस लेने की मांग की तथा कहा कि गुरदासपुर लोकसभा हलके में सत्ता का दुरुपयोग करके हासिल की सीट के बाद कैप्टन सरकार का दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच चुका है तथा इस कारण ही यह अब लोगों के साथ किए वादों के विपरित मनमर्जी वाले लोक विरोधी फैसले लेने पर उतारू हैं।
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सत्ता हासिल करने से पहले लोगों के साथ विशेषकर औद्योगिक सेक्टर को 5 रुपए प्रति यूनिट देने सहित सभी वर्गों को सस्ती बिजली देने के सपने दिखाए थे, पर अब बिजली दरों में 8.50 से 11.88 फीसदी तक इजाफा करके पंजाबवासियों की आथर््िाकता पर भारी चोट मारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने घरेलू खपतकारों को भी इस इजाफे की रडार में लाकर उनकी भी बिजली दरों को 12 बिजली महंगा कर दिया है।